हेनरी वेन्सिटार्ट का इतिहास | Henry vansittart history in Hindi |

 

वेन्सिटार्ट का इतिहास      

*1760 में वेन्सिटार्ट को बंगाल का नया गवर्नर बनाया गया लेकिन बंगाल के नवाब मीर जाफ़र ने उनका स्वागत नहीं किया जिससे वेन्सिटार्ट नाराज हो गए |

*वेन्सिटार्ट ने मीर जाफ़र को हटाकर उसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नया नवाब बना दिया था |

*1763 में मीर कासिम के आदेश पर उसके एक जर्मन अधिकारी समरू ने पटना में कई अंग्रेज अधिकारियों और भारतीय जमींदारों की हत्या कर दी थी जिसे भारतीय इतिहास में पटना हत्याकाण्ड के नाम से जाना जाता है |

*इस हत्याकाण्ड से भयभीत होकर मीर कासिम ने अवध के नवाब शुजाउद्दौला के यहाँ शरण ली |

*इसी समय वेन्सिटार्ट ने मीर जाफ़र को दोवारा से बंगाल का नवाब बनाया और इसी हत्याकाण्ड से बक्सर के युद्ध की नींव पड़ी थी |

*मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और दिल्ली के शासक शाहआलम द्वितीय ने मिलकर एक संयुक्त सेना बनाई |

*बंगाल के नवाब मीर जाफ़र तथा बंगाल के अंग्रेज गवर्नर वेन्सिटार्ट के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी |

*वेन्सिटार्ट ने मीर जाफ़र के साथ मिलकर एक सेना बनाई जिसका सेनापति हेक्टर मुनरो को बनाया गया था |

*22/23 अक्टूबर 1764 को बक्सर का युद्ध हुआ जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई और बक्सर युद्ध के समय बंगाल का अंग्रेज गवर्नर वेन्सिटार्ट था |

*बक्सर युद्ध के बाद बंगाल की वास्तविक सत्ता ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों में पहुँच गई थी |

*वेन्सिटार्ट का कार्यकाल 1760 – 1765 के मध्य में था |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ