
ऐतिहासिक तथ्य
तबकात ए नासिरी
अलाउद्दीन मसूद शाह के शासनकाल की विस्तृत जानकारी तबकात ए नासिरी ग्रंथ में मिलती है । तबकात ए नासिरी ग्रंथ की रचना 13वीं शताब्दी में मिन्हाज उस सिराज के द्वारा फारसी भाषा में की गई थी ।
तारीख ए मुबारकशाही
तारीख ए मुबारकशाही की रचना सैय्यद वंश के शासक मुबारक शाह के शासनकाल में याहिया बिन अहमद सरहिन्दी के द्वारा की गई थी | वैसे तो तारीख ए मुबारकशाही में सैय्यद वंश का इतिहास मिलता है परन्तु कुछ इतिहास अन्य शासकों का भी मिलता है जिसमें अलाउदीन मसूदशाह के इतिहास का उल्लेख भी किया गया है |
अलाउद्दीन मसूद शाह का इतिहास
*अलाउद्दीन मसूद शाह, रुकनुद्दीन फिरोज़ शाह के पुत्र थे ।
*15 मई 1242 को तुर्क सरदारों के द्वारा मुईजुद्दीन बहराम शाह की हत्या कर दी गई थी ।
*बहराम शाह की हत्या के बाद अलाउद्दीन मसूद शाह को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया गया था ।
*अलाउद्दीन मसूद शाह ने नाइब ए ममलिकात के पद पर मलिक कुतुबुद्दीन हसन को नियुक्त किया था ।
*मुख्य काजी का पद इमामुद्दीन हसन को प्रदान किया गया था ।
*अलाउद्दीन मसूद शाह नाममात्र के सुल्तान थे वास्तविक शक्ति वजीर मुहाजबुद्दीन के हाथों में थी ।
*मुहाजबुद्दीन ने तुर्क सरदारों को पद से हटाने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही तुर्क सरदारों ने उसकी हत्या कर दी थी ।
*मुहाजबुद्दीन की हत्या के बाद नया वजीर नजमुद्दीन अबू बक्र को बनाया गया था ।
*अलाउद्दीन मसूद शाह ने अमीर ए हाजिब (मुख्य दरबारी अधिकारी) के पद पर बलबन को नियुक्त किया था ।
*अलाउद्दीन मसूद शाह के शासनकाल में अधिकतर इक्तादारों ने स्वयं को स्वतंत्र घोषित कर दिया था।
*बलवन ने अलाउद्दीन मसूद शाह को सुल्तान के पद से हटाने के लिए षड्यंत्र किए जिसमें नासिरुद्दीन महमूद और उसकी माता मलिका ए जहाँ भी शामिल थी ।
*10 जून 1246 को अलाउद्दीन मसूद शाह को सुल्तान के पद से हटाकर नासिरुद्दीन महमूद को दिल्ली का नया सुल्तान घोषित किया गया था ।
*अलाउद्दीन मसूद शाह का शासनकाल 1242 - 1246 के मध्य में था ।
0 टिप्पणियाँ
यह Post केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टी से लिखा गया है ....इस Post में दी गई जानकारी, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त [CLASS 6 से M.A. तक की] पुस्तकों से ली गई है ..| कृपया Comment box में कोई भी Link न डालें.
प्राचीन इतिहास PDF – http://bit.ly/3G9U4ye
मध्यकालीन इतिहास PDF – http://bit.ly/3LGGovu
आधुनिक इतिहास PDF – http://bit.ly/3wDnfX3
सम्पूर्ण इतिहास PDF – https://imojo.in/1f6sRUD