लॉर्ड माउन्टबेटन का इतिहास
*लॉर्ड
माउन्टबेटन का जन्म 25 जून 1900 को इंग्लैंड में हुआ था |
*लॉर्ड
माउन्टबेटन का वास्तविक नाम लुइस फ्रांसिस एल्बर्ट विक्टर निकोलस जॉर्ज माउन्टबेटन
था |
*लॉर्ड
माउन्टबेटन की पत्नी का नाम एडविना एशले माउन्टबेटन था |
*लॉर्ड
माउन्टबेटन को भारत का अंतिम वायसराय/गवर्नर जनरल माना जाता है |
*लॉर्ड माउन्टबेटन को फरवरी 1947 में भारत का
वायसराय बनाया गया था लेकिन लॉर्ड माउन्टबेटन ने मार्च 1947 में वायसराय पद का
कार्यभार संभाला और देश में हो रहे हिन्दू - मुस्लिम दंगों का जायज़ा लिया लेकिन
दंगों को रोकने में नाकामयाब रहे |
*मार्च
से अप्रैल 1947 के मध्य देश में बहुत हिन्दू - मुस्लिम दंगे हुए और सबसे अधिक दंगे
लाहौर, रावलपिण्डी और मुल्तान में हुए |
*27
मार्च 1947 को मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान दिवस के रूप में मनाया था तथा कांग्रेस की
नीतियों का प्रबल विरोध किया |
*3
जून 1947 को लॉर्ड माउन्टबेटन के द्वारा रेडियो के माध्यम से एक योजना की घोषणा की
गई जिसे माउन्टबेटन योजना के नाम से जाना जाता है |
माउन्टबेटन योजना की प्रमुख विशेषताएं
1.भारत
को दो भागों, भारत तथा पाकिस्तान में बांटा जाएगा |
2.कुछ
जिलों में जनमत संग्रह करवा के उन्हें भारत या पाकिस्तान में शामिल किया जाएगा |
3.एक
सीमा आयोग बनाया जाएगा जिसका कार्य सीमा निर्धारित करना होगा |
4.देशी
रियासतों से अंग्रेजी सत्ता 15 अगस्त 1947 तक हटा ली जाएगी |
5.माउन्टबेटन
योजना को कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने स्वीकार किया था |
*14
जून 1947 को कांग्रेस महासमिति की बैठक में माउन्टबेटन योजना को स्वीकार किया गया
लेकिन इसका विरोध मौलाना अबुल कलाम आजाद ने किया था |
*30
जनवरी 1948 की शाम को महात्मा गाँधी की हत्या एक हिंदूवादी नेता नाथूराम गोडसे के
द्वारा कर दी गई |
*महात्मा
गाँधी की हत्या के बाद नाथूराम गोडसे, दामोदर सावरकर, शंकर किस्तैया, दिगम्बर
बागडे, गोपाल गोडसे, मदनलाल पाहवा, विष्णु रामकृष्ण करकरे और नारायण आप्टे को
गिरफ्तार कर लिया गया |
*कुछ
समय के बाद, दामोदर सावरकर, शंकर किस्तैया, दिगम्बर बागडे को सबूत न मिलने पर छोड़
दिया गया था |
*जून
1948 में लॉर्ड माउन्टबेटन का कार्यकाल समाप्त हो गया था |
*लॉर्ड माउन्टबेटन का कार्यकाल फरवरी 1947 से जून 1948 के मध्य में था |
0 टिप्पणियाँ
यह Post केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टी से लिखा गया है ....इस Post में दी गई जानकारी, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त [CLASS 6 से M.A. तक की] पुस्तकों से ली गई है ..| कृपया Comment box में कोई भी Link न डालें.
प्राचीन इतिहास PDF – http://bit.ly/3G9U4ye
मध्यकालीन इतिहास PDF – http://bit.ly/3LGGovu
आधुनिक इतिहास PDF – http://bit.ly/3wDnfX3
सम्पूर्ण इतिहास PDF – https://imojo.in/1f6sRUD